
श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस (SREI Infrastrucure Finance) ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी श्रेई फोरेक्स बेच दी है।
कंपनी ने यह सौदा कुल 50 लाख रुपये में सहज ई-विलेज के साथ किया है। सहज श्रेई की एक साथी कंपनी है।
बीएसई में श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस का शेयर शुक्रवार के 57.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 58.00 रुपये पर खुला है। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 0.60 रुपये (1.04%) की गिरावट के साथ 57.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। अभी तक के कारोबार के दौरान आज कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 58.35 रुपये और निचला स्तर 57.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2016)
Add comment