दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से हाइड्रोमॉर्फोन हाइड्रोक्लोराइड दवा के उत्पादन और बिक्री की मंजूरी मिल गयी है।
यह अनुमोदित एएनडीए (ANDA) पुरड्यू फार्मा के डिलायूडिड दवा के सूचीबद्ध दवा के बराबर है। हाइड्रोमॉर्फोन हाइड्रोक्लोराइड दवा का उपयोग रोगियों में गंभर दर्द के इलाज के लिए किया जायेगा। बीएसई में अरबिंदो फार्मा के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 795 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 795 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 778.70 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.39 बजे कंपनी के शेयर 6.65 रुपये या 0.84% की गिरावट के साथ 782.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)
Add comment