
भारत फोर्ज (Bharat Forge) के तिमाही लाभ में 19.02% की गिरावट हुई है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में हुए 203.18 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 164.52 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2015-16 के अंत में कंपनी का लाभ 2.50% घट कर 701.06 करोड़ रुपये रह गया, जो कि पिछले वर्ष 718.98 करोड़ रुपये था। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 4,548.05 करोड़ रुपये से गिर कर 4,305.41 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर सोमवार के 754.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 758.00 रुपये पर खुला और 760.50 रुये उच्च स्तर तक गया। करीब पौने 2 बजे यह 0.20 रुपये या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 754.45 रुपये पर चल रहा है। पिछले 7 दिनों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 789.25 रुपये और निचला स्तर 739.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)
Add comment