एजीसी नेटवर्क्स (AGC Networks) को वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में 39.65 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 के समान समय में 16.78 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसके साथ ही कंपनी के सालाना घाटे में भी बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी का घाटा बढ़ कर 36.71 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष में कंपनी 0.38 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। साथ ही एजीसी नेटवर्क्स की तिमाही और सालाना आय भी घटी है। वित्त वर्ष 2014-15 और इसकी आखरी तिमाही में कंपनी की आय क्रमश: 340.12 करोड़ रुपये और 97.40 करोड़ रुपये रही थी। इसकी तुलना में कंपनी की आय वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी अंतिम तिमाही में घट कर 313.19 करोड़ रुपये और 76.59 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में एजीसी नेटवर्क्स का शेयर गुरुवार के 68.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 68.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 0.20 रुपये या 0.29% की गिरावट के साथ 68.00 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2016)
Add comment