जेएमवीडी मार्केट ने एनएसई में सिसल लॉजिस्टिक्स के 1,799,340 शेयरों को खरीद लिया है।
कंपनी ने इन शेयरों को प्रति शेयर 135 रुपये में खरीदा है। रनफोर्ड इंवेस्टमेंट्स ने सिसल लॉजिस्टिक्स के 1,800,000 शेयरों को एनएसई में बेच दिया है। बीसई में सिसल लॉजिस्टिक्स के शेयर 0.30 रुपये या 0.22% की बढ़त के साथ 135.20 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 140.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 132.20 रुपये तक फिसला। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 114 रुपये का रहा था। वहीं 52 हफ्तों का उच्च स्तर 203.20 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 21 मई 2016)
Add comment