सन फार्मा (Sun Pharma) की अमेरिकी इकाई को आज कोर्ट का सम्मन मिला, जिसके बाद सन फार्मा के शेयर में गिरावट आयी।
अमेरिकी न्याय विभाग के अविश्वास विभाग ने सन फार्मा की अमेरिकी इकाई को ग्रैंड जुरी के सामने पेश होने के लिए सम्मन भेजा है। न्याय विभाग ने कंपनी से उसके कॉर्पोरेट सहयोगियों और कर्मचारी, जेनेरिक दवा उत्पादों और मूल्य निर्धारण, प्रतियोगियों और जेनेरिक दवा उत्पादों और कुछ अन्य मामलों से संबंधित दस्तावेज माँगे हैं।
बीएसई में सन फार्मा का शेयर शुक्रवार के 291.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 292.20 रुपये पर खुला। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 446.75 रुपये और निचला स्तर 243.38 रुपये रहा है। कारोबार के अंत में यह 0.85 रुपये या 0.29% की गिरावट के साथ 290.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 मई 2016)
Add comment