लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक के खिलाफ कई कॉलेजों के छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
इन छात्रों ने यह भूख हड़ताल आईटी कंपनी द्वारा 1,500 नौकरी प्रस्ताव पत्रों को वापस लिए जाने से शुरू की है। कई कॉलेजों के करीब 1,500 छात्रों ने कंपनी पर पहले नौकरी का आश्वासन देने और बाद में मुकर जाने का आरोप लगाया है। इन में से कई छात्र अपना शिक्षा ऋण चुकाने के लिए इसी जॉब से उम्मीद लगाये हुए थे, मगर अब वे बैंक के कई बार के बुलावों से दबाव में हैं।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर सोमवार को 1,486.45 रुपये पर बंद होकर आज कमजोरी के साथ 1,481.20 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार के दौरान अधिकतर समय यह लाल रेखा से नीचे ही रहा है। करीब 1 बजे यह 13.25 रुपये या 0.89% की गिरावट के साथ 1,473.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2016)
Add comment