बीएसई में मंगलवार को रामकी इन्फ्रा के शेयर में सुबह से ही तेजी देखी जा रही है।
तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। दोपहर करीब 2.51 बजे कंपनी के शेयर 6.65 रुपये या 9.95% की शानदार बढ़त के साथ 73.50 रुपये पर चल रहा है। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 73.50 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 69.50 रुपये तक फिसला। कंपनी के द्वारा जारी किये गये आँकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में रामकी इन्फ्रा का लाभ 109.95% बढ़ कर 173.53 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 82.65 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 336.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 157.02% बढ़ कर 867.03 करोड़ रुपये हो गयी है।वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 17.30 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 482.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। (शेयर मंथन, 31 मई 2016)
Add comment