एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी की कर्मचारी स्टॉक विकल्प आवंटन समिति ने प्रति 2 रुपये 1,96,240 इक्विटी आवंटित किये हैं।
इसके साथ ही कंपनी की पूर्ण चुकता पूँजी बढ़ कर 2,82,15,12,708 रुपये हो गयी है।
बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर सोमवार को 747.25 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 756.00 रुपये पर खुला। मजबूती के साथ खुलने के बावजूद यह अधिकतर समय लाल रेखा से नीचे ही रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.35 रुपये या 0.98% की गिरावट के साथ 739.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 मई 2016)
Add comment