एक्सेल क्रोप केयर (Excel Crop Care) ने कंपनी को 1,45,760 इक्विटी शेयर बेचने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने यह फैसला आज हुई अपनी बैठक में लिया। इसके बाद कंपनी एक्सेल इंडस्ट्रीज के इन शेयरों 5 रुपये प्रति कुल 4,05,21,280 रुपये में बेचेगी।
बीएसई में एक्सेल क्रोप केयर का शेयर मंगलवार के 1,187.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,199.00 रुपये पर खुला और 1,203.50 रुपये के उच्च स्तर तक गया। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,247.75 रुपये और निचला स्तर 750.25 रुपये रहा है। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 2.25 रुपये या 0.19% की बढ़त के साथ 1,190.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 जून 2016)
Add comment