
वार्षिक आधार पर मई 2016 में हीरो मोटोकोर्प (Hero Motocorp) के वाहनों की कुल बिक्री में बढ़त हुई है।
पिछले वर्ष मई में कंपनी ने कुल 5,69,876 वाहनों की बिक्री की थी, जिसकी तुलना में मई 2016 में कंपनी के 5,83,117 वाहनों की बिक्री हुई। इस तरह कंपनी की कुल बिक्री में 2.3% की बढ़त हुई है। आज बीएसई में कंपनी के शेयर में भी बढ़त का रुख है।
बीएसई में हीरो मोटोकोर्प का शेयर अपने बुधवार के बंद स्तर की तुलना में बिना बढ़त या गिरावट के 3,087.30 रुपये पर ही खुला है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 34.15 रुपये या 1.11% की बढ़त के साथ 3,121.45 रुपये पर चल रहा है। साथ ही कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 3,170.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 2,259.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 02 जून 2016)
Add comment