वार्षिक आधार पर मई 2016 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जेगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की अमेरिकी में बिक्री में 8% की बढ़त हुई है।
हालांकि इसी गाड़ी की भारत में हुई बिक्री में 20.83% की गिरावट हुई है। पिछले वर्ष मई में कंपनी ने भारत में कुल 168 जेएलआर की बिक्री की थी, जिसकी तुलना में मई 2016 में कंपनी 133 इकाई बेच सकी, जबकि अमेरिका में जेएलआर की बिक्री 6,586 इकाई से बढ़ कर 7,114 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री 1.4% की बढ़त के साथ 40,294 इकाई रही, जो कि पिछले वर्ष मई महीने में 39,664 थी। साथ ही टाटा मोटर्स अमेरिका में जेगुआर की 79.7% की बढ़त के साथ कुल 2,164 इकाइयाँ कंपनी ने बेची, जबकि पिछले वर्ष मई में 1,204 इकाइयाँ बिकी थीं।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार के 449.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 445.00 रुपये पर खुला और 460.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 5.65 रुपये या 1.26% की बढ़त के साथ 454.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 जून 2016)
Add comment