
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने भारत की पहली शून्य उत्सर्जन कार बाजार में उतारी है।
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक सेडान कार का नाम महिंद्रा ई वेरिटो है। यह महिंद्रा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 9.50 लाख रुपये है। कंपनी ने ई वेरिटो को तीन प्रारूपों में उतारा है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है। इस कार की एक खासियत यह है कि यदि आपको इसे जल्दी से चार्ज करना हो तो करीब पौने दो घंटे में इसकी 80% तक बैट्री चार्ज हो सकती है वर्ना एक बार पूरा चार्ज होने में यह करीब 8 घंटे का समय लेगी। कंपनी ने दावा किया है कि इसे चलाने के लिए 1.15 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम खर्च आयेगा।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर गुरुवार को 1,332.70 रुपये पर बंद होकर आज शुक्रवार मजबूती के साथ 1,343.00 रुपये पर खुला और 1,354.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 1 बजे यह 21.05 रुपये या 1.58% की मजबूती के साथ 1,353.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2016)
Add comment