
दवा कंपनी ल्युपिन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी दवा पीएफ प्रिस्म सीवी वीफेन्ड दवा का जेनरिक संस्करण वोरिकोनाजोल दवा के लिए मिली है। कंपनी जल्द ही अमेरिकी बाजार में इस उत्पाद की शुरुआत करेगी। इस दवा का उपयोग फंगगल संक्रमण के इलाज के लिए किया जायेगा। बीएसई में ल्युपिन के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 1474.85 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह 1474.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1431 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.05 बजे कंपनी के शेयर 10.95 रुपये या 0.76% की बढ़त के साथ 1438.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)
Add comment