
खबरों के अनुसार भारत फोर्ज (Bharat Forge) की साझा उद्यम कंपनी एल्स्टम भारत फोर्ज पावर को आपूर्ति ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका एनटीपीसी से इसे 800 मेगावाट की अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल भाप टरबाइन जनरेटर द्वीप की दो इकाइयों की आपूर्ति के लिए मिला है, जिसका मूल्य लगभग 1,495 करोड़ रुपये है। एल्स्टम भारत फोर्ज पावर, भारत फोर्ज और जीई की साझा उद्यम कंपनी है।
बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर मंगलवार को 748.75 रुपये के स्तर पर बंद होकर आज बुधवार को बढ़त के साथ 758.50 रुपये पर खुला और 773.00 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कंपनी का शेयर आज एक दायरे में ही चल रहा है। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 16.30 रुपये या 2.18% की बढ़त के साथ 765.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2016)
Add comment