खबरों के अनुसार इंसेक्टिसाइड्स इंडिया (Insecticides India) कुछ जापानी और अमेरिकी उत्पाद भारत लाना चाहती है।
कंपनी इन देशों की कंपनियों के उत्पाद भारतीय बाजार में उतारने के लिए उनसे बात भी कर रही है। हाल ही में बाजार में धान की फसल के लिए तृणनाशक उतारने वाली इंसेक्टिसाइड्स अभी आधा दर्जन और नये उत्पाद बाजार में उतारेगी।
बीएसई में इंसेक्टिसाइड्स इंडिया का शेयर मंगलवार को 437.15 रुपये के स्तर पर बंद होकर आज बुधवार को बढ़त के साथ 445.00 रुपये पर खुला, जो कि आज इसका निचला स्तर भी रहा है। इसके अलावा यह 458.00 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 19.15 रुपये या 4.38% की बढ़त के साथ 456.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2016)
Add comment