
खबरों के अनुसार इन्फोसिस (Infosys) की अमेरिका आधारित सहायक कंपनी इन्फोसिस पब्लिक सर्विसेज ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया मानव सेवा विभाग के साथ समझौता किया है।
इन दोनों की साझी परियोजना डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया एक्सेस सिस्टम के तहत जिले की जटिल पात्रता और खाद्य सहायता नामांकन प्रणाली, नकद सहायता और अन्य सामाजिक सेवाओं के लाभ कार्यक्रमों का आधुनिकीकरण किया जायेगा।
इन्फोसिस का शेयर शुक्रवार को बीएसई में गिरावट के साथ खुलने के बाद 4.65 रुपये या 0.39% की गिरावट के साथ 1,180.80 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 1,190.00 रुपये रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,178.00 रुपये और निचला स्तर 932.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2016)
Add comment