रुचि सोया (Ruchi Soya) ने कहा है कि कंपनी को कर्नाटक सरकार की राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति समिति से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को सरकार से दक्षिण कन्नड़ जिले में खाद्य और कृषि व्यवसाय के क्षेत्र में कई नये संयंत्र लगाने के लिए मिली है, जिसके बाद कंपनी क्षेत्र में एक पूर्ण और एकीकृत मूल्य श्रृंखला स्थापित करेगी। कंपनी ने इसके लिए कर्नाटक सरकार से नवंबर 2015 में समझौता किया था। इसके साथ ही कंपनी के नये संयंत्रों से 17,000 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
रुचि सोया का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 0.10 रुपये या 0.49% की मामूली बढ़त के साथ 20.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 21.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 20.30 रुपये तक गिरा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 44.65 रुपये और निचला स्तर 17.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2016)
Add comment