सीमेंस (Siemens) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी को लगभग 78 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन से भुज में 7x500 एमवीए, 765/400/33 केवी के फेस ऑटोट्रांस्फॉर्मर्स के डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना और इसे शुरू करने के लिए मिला है। सीमेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और ऊर्जा प्रबंधन विभाग के प्रमुख हेराल्ड ग्रीम ने कहा है कि इस परियोजना से पावर ग्रिड की ऊर्जा संभालने की क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
बीएसई में सीमेंस का शेयर शुक्रवार के 1,243.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 1,236.55 रुपये पर खुला है। करीब पौने 2 बजे कंपनी का शेयर 12.10 रुपये या 0.97% की गिरावट के साथ 1,231.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 1,558.00 रुपये और निचला स्तर 969.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2016)
Add comment