दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी माइनोक्लाइन हाइड्रोक्लोराइड ओरल दवा के लिए मिली है। इस दवा का उपयोग अलग-अलग तरह के बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज के लिए किया जाएगा। बीएसई में अरबिंदो फार्मा के शेयर मंगलवार के 750.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को 755 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 755 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 740.85 रुपये फिसला। दोपहर करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर 7.10 रुपये या 0.95% की गिरावट के साथ 743 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)
Add comment