
यूपीएल (UPL) ने बीएसई को वैदर रिस्क में हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी है।
कंपनी ने वैदर रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज के 37,681 इक्विटी शेयर या 26% हिस्सेदारी खरीदी है। सौदे से जुड़ी सभी औपचारिकताएँ 90 दिनों के भीतर पूरी की जायेंगी।
बीएसई में यूपीएल का शेयर मंगलवार के 582.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 589.95 रुपये पर खुला, जो कि कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयर में 4.05 रुपये या 0.70% की मजबूती के साथ 586.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 617.00 रुपये और निचला स्तर 342.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)
Add comment