
बीएसई में एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में शुक्रवार सुबह से ही तेजी देखी जा रही है।
कंपनी को सेंजोस इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड कंस्ट्रक्शन (Sanjose India Infrastructure & construction) के साथ साझेदारी में गुजरात में सड़क निर्माण के लिए 586.96 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका हाईब्रिड वार्षिकी मोड पर मिला है। बीएसई में एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में शुक्रवार सुबह से ही तेजी देखी जा रही है। यह शेयर आज बढ़त के साथ 37.50 रुपये पर खुला। पूर्वाह्न करीब 10.55 बजे कंपनी के शेयर 1.25 रुपये या 3.40% की बढ़त के साथ 38 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,17 जून 2016)
Add comment