
एचडीएफसी प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर प्रति वर्ष 8.49% का कूपन दर होगा और इसकी अवधि 3 साल और 274 दिन को होगी। एनएसडी 20 जून से शुरु हो 20 जून को ही बंद कर दी जाएगी। बीएसई में एचडीएफसी के शेयर आज शुक्रावर को बढ़त के साथ 1,217.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,236 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,211.50 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 20.90 रुपये या 1.74% की बढ़त के साथ 1,222.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 जून 2016)
Add comment