
मोनोटाइप इंडिया ने स्टील एक्सचेंज ऑफ इंडिया के शेयरों को खरीद लिया है।
कंपनी ने बीएसई में स्टील एक्सचेंज के 6 लाख शेयरों को प्रति शेयर 30.65 रुपये में खरीदा है। बीएसई में स्टील एक्सचेंज के शेयर शुक्रवार को 0.35 रुपये या 1.16% की बढ़त के साथ 30.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 31.25 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 29.75 रुपये तक फिसला। यह शेयर 22 फरवरी 2016 को 26.20 रुपये तक नीचे गय था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 65.60 रुपये था। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह शेयर 32.40 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 29.75 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 18 जून 2016)
Add comment