
बीएसई में सिप्ला के शेयर में सोमवार सुबह से ही तेजी देखी जा रही है।
कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 486 रुपये पर खुला। कंपनी ने रूस की नेशनल इम्यूनिबायोलॉजीकल के साथ समझौता किया है। कंपनी ने एचआईवी और हेपाटाइटिस की दवा के लिए यह समझौता किया है। कंपनी करीब 289 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जिसका असर कंपनी के शेयर पर देखा जा सकता है। शुरुआती कारोबार में करीब 9.33 बजे कंपनी के शेयर 3.35 रुपये या 0.69% की बढ़त के साथ 488.90 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 39,017.27 करोड़ रुपये है। यह शेयर 200 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)
Add comment