सन फार्मा (Sun Pharma) के निदेशक मंडल 75,00,000 तक इक्विटी शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दे दी है।
कंपनी इन शेयरों को नकद 900 रुपये प्रति शेयर कुल 675 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इस खरीदारी सौदे के लिए कंपनी ने 15 जुलाई रिकॉर्ड तिथि तय की है।
बीएसई में सन फार्मा का शेयर गुरुवार के 751.70 रुपये बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 750.00 रुपय पर खुला है। इसके साथ ही पिछले 52 हफ्तों में सन फार्मा का शेयर 965.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है, जबकि समान अवधि में नीचे की ओर यह 706.40 रुपये तक गिरा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2016)
Add comment