
एचडीएफसी बैंक ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 33,10700 इक्विटी शेयरों को अपने कर्मचारियों को आवंटित किया है। बीएसई में एचडीएफसी बैंक के शेयर गुरुवार 1,189.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को 1,169.70 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.27 बजे कंपनी के शेयर 39.15 रुपये या 3.29% की गिरावट के साथ 1,1150.90 रुपये पर चल रहा है। 30 मई 2016 को यह शेयर 1,194.80 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्ते सबसे उच्च स्तर है। 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर 928.80 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 24 जून 2016)
Add comment