
एचडीएफसी (HDFC) ने कहा है कि कंपनी 1,035 करोड़ रुपये जुटायेगी।
कंपनी यह रकम प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर सुरक्षित प्रतिदेय गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर के जुटायेगी, जिन पर 8.5% की कूपन दर होगी। इस रकम को जुटाने का कंपनी का मुख्य लक्ष्य अपनी लंबी अवधि के पूंजीगत संसाधनों को बढ़ाना है।
बीएसई में शुक्रवार को एचडीएफसी का शेयर 18.90 रुपये या 1.52% की गिरावट के साथ 1,223.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में एचडीएफसी के शेयर का उच्च स्तर 1,370.80 रुपये और निचला स्तर 1,012.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2016)
Add comment