
हेस्टर बायोसाइंसेज वरीयता के आधार पर और क्वालिफाइड संस्थागत प्लेसमेंट के माध्यम से इक्विटी शेयरों का परिवर्तन कर75 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
बीएसई में हेस्टर बायोसाइंसेज के शेयर मंगलवार के 765.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को बढ़त के साथ 778 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 787 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 760 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयर 2.60 रुपये या 0.34% 763.30 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 651.54 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 29 जून 2016)
Add comment