
जून में आयशर मोटर्स की मोटर साइकिल बिक्री 36% बढ़ कर 50,682 हो गयी है।
पिछले साल यानी जून 2015 में कंपनी ने 37,341 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। 350 सीसी तक के इंजन क्षमता वाले मॉडल की बिक्री जून 2015 के 33,048 के मुकाबले 36% बढ़ कर 44,981 हो गयी है। वहीं 350 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाले मॉडल की बिक्री भी 33% बढ़ कर 5,701 हो गयी है। जून 2015 मे कंपनी ने 4,293 मोटर साइकिल की बिक्री की थी। इस समान अवधि में कंपनी का निर्यात 118% बढ़ कर 1,622 हो गया है। पिछले साल कंपनी ने 744 मोटरसाकिल का निर्यात किया था। कंपनी ने व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 18.5% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की घरेलू बिक्री में भी 18.6% का इजाफा हुआ है। अप्रैल से जुन तिमाही में कंपनी की बिक्री मात्रा 32.5% बढ़ करह 16,070 यूनिट हो गयी है। बीएसई में आयशर मोटर्स के शेयर शुक्रवार के 19,156.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 19,362.75 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार करीब 9.40 कंपनी के शेयर 103.45 रुपये या 0.54% की बढ़त के साथ 19,292 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2016)
Add comment