लार्सन ऐंड टुब्रो को निर्यात ठेका मिला है।
कंपनी को अपनी संयुक्त उद्यम कंपनियों एलऐंडटी बोइलर्स (एलएमबी) और एलऐंडटी-एमएचपीएस टर्बाइन जनरेटर्स (एलएमटीजी) द्वारा मित्सुबिशी हिटाची पॉवर सिस्टम्स (एमएचपीएस) से 7.13 करोड़ युएस डॉलर का निर्यात ठेका मिला है। एमएलबी अनुबंध में इंडोनेशिया में 2x1000 मेगावाट बिजली संयंत्र के लिए प्रेशर भागों की आपूर्ति शामिल है। वहीं एलएमटीजी अनुबंध में 2x1000 मेगावाट संयंत्र के लिए टर्बाइन की आपूर्ति शामिल है। बीएसई में एलऐंडटी के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 1,566 रुपये पर खुले। पूर्वाहन करीब 11.40 बजे कंपनी के शेयर 1.75 रुपये या 0.11% की बढ़त के साथ 1,566.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)
Add comment