लार्सन ऐंड टुब्रो को ठेका मिला है।
कंपनी के विभिन्न व्यापार खंडों 3598 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को तेलंगाना सरकार के इरीगेशन और कमांड एरिया डेवलपमेंट डिपार्टमेंट से गोदावरी नदी के पार बांध के दोनों तरफ गाइड बांध के गठन सहित रेडियल गेट्स, उत्थापन की व्यवस्था के निर्माण के लिए 1849 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी के वॉटर और एफ्लुएन्ट ट्रीटमेंट बिजनेस मध्यप्रदेश में जल संसाधन विभाग से संतुलन जलाशय, वितरण कक्ष और पम्पिंग स्टेशन के निर्माण के लिए 1043 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बिल्डिंग और फैक्ट्री बिजनेस को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ब्लॉक्स के निर्माण के लिए 394 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। पॉवर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्युशन बिजनेस को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 312 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर आज गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ 1,576 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,581.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,551 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.17 बजे कंपनी के शेयर 9.65 रुपये या 0.67% की गिरावट के साथ 1,565 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2016)
Add comment