तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई में जी लर्न के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 103% बढ़ कर 8.01 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 3.95 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 17.52% बढ़ कर 42.06 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 35.79 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का एबिटा 8.20 करोड़ रुपये से 58% बढ़ कर 12.9 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने आज सुबह बाजार खुलने से पहले तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। जिसका असर बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर पर देखने को मिला। यह शेयर आज बीएसई में बढ़त के साथ 33.50 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11 बजे कंपनी के शेयर 3.60 रुपये या 12.08% की शानदार बढ़त के साथ 33.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2016)
Add comment