
एसएमसी ग्लोबल ने एचडीएफसी के शेयर को 1265-1275 रुपये के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 1380-1400 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1200 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 08 जुलाई 2016 को एचडीएफसी का शेयर 1286.90 रुपये पर बंद हुआ। 25 फरवरी 2016 को यह शेयर 1011.45 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 16 जुलाई 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1372.40 रुपये का रहा था।
दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 1187.70 रुपये पर चल रहा है। दैनिक चार्ट इस शेयर ने उल्टा सिर और कंधे पैटर्न का गठन किया है, जो तेजी की ओर संकेत करता है। पिछले हफ्ते इसमें लगभग 3.5% की मजबूती आयी, जो कि निकट भविष्य में इसके मजबूती बरकरार रखने की क्षमता को दर्शाता है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
Add comment