भारत की मल्टी नेशनल कंपनी टाटा स्टील ने वेल्स स्थित पोर्ट टालबोट सहित अपने अधिकांश यूके के कारोबार की बिक्री को रोकने को फैसला किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया है। कंपनी ने लागत को 100 मिलियन पाउंड तक कम करने का फैसला किया है। बीएसई में टाटा स्टील के शेयर शुक्रवार को 0.95 रुपये या 0.30% की बढ़त के साथ 318.60 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 319.65 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 312 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
Add comment