
यस बैंक (Yes Bank) ने स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है।
बैंक ने यह समझौता ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के कार्यक्रम के लिए आंशिक जोखिम शेयरिंग सुविधा के तहत किया है। आंशिक जोखिम शेयरिंग सुविधा विश्व बैंक द्वारा वैश्विक पर्यावरण सुविधा और स्वच्छ प्रौद्योगिकी कोष के समर्थन के साथ प्रायोजित किया गया है।
शुक्रवार को बीएसई में यस बैंक का शेयर 6.90 रुपये या 0.62% की मजबूती के साथ 1,119.10 रुपये पर बंद हुआ था। कल कंपनी का शेयर 1,112.20 रुपये पर खुला और 1,123.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर यह 1,107.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,140.25 रुपये और निचला स्तर 590.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
Add comment