
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी के बोर्ड की समिति की बैठक 15 जुलाई को होगी।
इस बैठक में 400 करोड़ रुपये मूल्य के रेटेड, सूचीबद्ध, असुरक्षित, प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर करने पर फैसला किया जायेगा, जिनकी पेशकश के लिए कंपनी इच्छुक है। गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों की तीसरी श्रृंख्ला जारी करने के लिए कंपनी को शेयरधारकों और निदेशक मंडल से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर मंगलवार को 484.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 486.00 रुपये पर खुला है। कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 489.60 रुपये और निचला स्तर 266.00 रुपये रहा है। करीब पौने 10 बजे यह 1.10 रुपये या 0.23% की बढ़त के साथ 485.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment