
खबरों के अनुसार एचडीएफसी (HDFC) को मसाला बॉंड के प्रस्ताव के बदले लगभग 4 गुना की पेशकश प्राप्त हुई है।
अदानी ट्रांसमिशन के साथ-साथ कम से कम तीन सरकारी कंपनियों, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन और पावर फाइनेंस, ने कंपनी को 20-30 करोड़ डॉलर के प्रस्ताव भेजे हैं। मसाला बॉंड विदेशी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध रुपये डेनोमिनेटेड बॉंड हैं। भारतीय संस्थानों के लिए उन्हें खरीदने की अनुमति नहीं है, और विदेशियों के लिए उन्हें स्थानीय बाजार में बेचने की भी अनुमति नहीं है।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर मंगलवार को 1,332.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 1,335.00 रुपये पर खुला है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 1,370.80 रुपये और निचला स्तर 1,012.00 रुपये रहा है। करीब साढ़े 11 बजे यह 10.25 रुपये या 0.77% की गिरावट के साथ 1,322.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment