
हीरो मोटोकॉर्प ने देशी तकनीक से लैस बाइक को बाजार में उतारा है।
कंपनी ने कंपनी ने अपनी नई स्प्लेंडर आई स्मार्ट110 की कीमत 53,300 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। कंपनी ने इस बाइक की झलक फरवरी में आयोजित किए गए ऑटो एक्सपो में दिखाई थी। इस बाइक को कंपनी के नए जयपुर स्थित केंद्र पर विकसित किया गया है। कंपनी ने बतया कि बाइक में इस्तेमाल की गई कोई भी तकनीक विदेशी नहीं है। नई स्प्लेंडर आईस्मार्ट 100cc का ही अपडेट वर्जन है। कंपनी की मानें तो इस सेगमेंट में यह बाइक सबसे बेहतर माइलेज देने वाली साबित होगी। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज शुक्रवार को 3,270 रुपये पर खुले। करोबार के दौरान यह शेयर 3,289 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 3,254.35 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.32 बजे कंपनी के शेयर 8.70 रुपये या 0.27% की बढ़त के साथ 3,260 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment