
सिप्ला (Cipla) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी की निर्गत शेयर पूंजी बढ़ कर 1,60,92,27,732 रुपये और चुकता अभिदत्त पूँजी बढ़ कर 1,60,72,20,942 रुपये हो गयी है।
शुक्रवार को कंपनी की नामांकन और पारिश्रमिक समिति ने 2 रुपये प्रति वाले 5,679 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। कंपनी ने इन शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2013-A के तहत आवंटित किया है।
बीएसई में शुक्रवार को सिप्ला का शेयर 5.25 रुपये या 1.03% की बढ़त के साथ 516.15 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सिप्ला का शेयर 748.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 458.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)
Add comment