ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में नयी दवाएँ उतारी है।
कंपनी ने यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने के बाद यह दवा बाजार में उतारी है। कंपनी ने सामान्य मौखिक गर्भनिरोधक नौर्गेस्टीमेट और इथिनाइल एस्ट्राडियोल गोलियों की शुरुआत अमेरिकी बाजार में की है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर शुक्रवार को 13.50 रुपये या 0.80% की बढ़त के साथ 1,698.85 रुपये पर बंद हुआ। कल कंपनी का शेयर 1,703.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,677.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में ल्युपिन के शेयर का उच्च स्तर 2,127.00 रुपये और निचला स्तर 1,294.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)
Add comment