
पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) को उत्तर प्रदेश में 232.91 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका उत्तर प्रदेश में कासगंज से एटा रोड के चार लेनिंग की परियोजना के लिए मिला है। कंपनी को इस ठेके के लिए उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी पुरस्कार पत्र भी मिल गया है।
बीएसई में पीएनसी इन्फ्राटेक का शेयर सोमवार के 556.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 585.00 रुपये पर खुला और 605.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मजबूत शुरुआत के बाद हरे निशान पर कारोबार करते हुए पीएनसी इन्फ्राटेक का शेयर करीब सवा 12 बजे 13.55 रुपये या 2.44% की बढ़त के साथ 570.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)
Add comment