सुनील हाइटेक (Sunil Hitech) के निदेशक मंडल की बैठक 10 अगस्त को होगी।
निदेशक मंडल की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया जायेगा। इनमें शेयरों के विभाजन, शेयर पूँजी में वृद्धि, परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के आवंटन और क्यूआईबी को इक्विटी के आवंटन शामिल हैं।
बीएसई में सुनील हाइटेक का शेयर सोमवार के 178.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 181.00 रुपये पर खुला और 191.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मजबूत शुरुआत के बाद हरे निशान पर कारोबार करते हुए सुनील हाइटेक का शेयर करीब साढ़े 12 बजे 12.65 रुपये या 7.10% की बढ़त के साथ 190.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)
Add comment