
एनटीपीसी (NTPC) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी 15,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
29 जुलाई को कंपनी के बोर्ड की बैठक में 15,000 करोड़ रुपये के सुरक्षित/असुरक्षित, प्रतिदेय, कर योग्य/कर मुक्त, संचयी / गैर-संचयी, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर या बॉंड जारी करने की मंजूरी दे दी गयी है।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर सोमवार के 159.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 160.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे एनटीपीसी का शेयर 0.50 रुपये या 0.31% की मामूली बढ़त के साथ 159.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)
Add comment