भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के निदेशक मंडल की बैठक 05 अगस्त को होगी।
कंपनी के निदेशक मंडल की इस बैठक में प्रति 10 रुपये अंकित मूल्य वाले पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर सोमवार के 1,239.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,250.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,260.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,232.00 रुपये तक गिरा। कारोबार के अंत में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 3.65 रुपये या 0.29% की बढ़त के साथ 1,242.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)
Add comment