
एसएमसी ग्लोबल ने डीएलएफ (DLF) के शेयर के लिए 158-161 रुपये के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 180-185 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 148 रुपये से नीचे का रखने के लिए कहा है।
बीएसई में शुक्रवार 05 अगस्त को डीएलफ का शेयर 164.50 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 72.35 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 20 जुलाई 2016 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 165.60 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 129.12 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि इस शेयर ने अपने निचले स्तर से तेजी से वापसी की है और एक केवल बार ऊपर की तरफ उठने में 160 के स्तर को छुआ। इसके बाद कई सप्ताह तक 150-60 के दायरे में रहते हुए अपनी स्थिति को मजबूत करने के बाद पिछले कारोबारी सप्ताह में यह इस दायरे से बाहर निकला और 2% की बढ़त हासिल की। इसके अलावा साप्ताहिक चार्ट पर यह अपने 200 डीएमए को पार कर गया और इससे ऊपर बंद हुआ, जो कि निकट भविष्य में इसमें तेजी का संकेत है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)
Add comment