
ल्युपिन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी की यूस स्थित सहायक कंपनी गाविस फार्मा को पोटैशियम क्लोराइड एक्सटैंडेड रिलिज कैपसूल की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिल गयी है। पोटैशियम क्लोराइड एबी रेटेड एक्टाविस लैब के पोटैशियम क्लोराइड का जेनरिक संस्करण है। इस दवा का उपयोग रोगियों में ह्य्पोक्लेमिया के इलाज के लिए किया जाएगा। बीएसई में ल्युपिन के शेयर आज बुधवार को 5.75 रुपये या 0.36% की बढ़त के साथ 1,595.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,604 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,572.50 रुपये तक फिसला। 29 मार्च 2016 को यह शेयर 1,294.05 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 6 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 2,127 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment