पावर ग्रिड (Power Grid) ने कहा है कि कंपनी 733.32 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
पावर ग्रिड ने बीएसई को बताया है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में इसे विद्युत पारेषण संबंधित परियोजनाओं में 733.32 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं में उत्तरी क्षेत्र में नालागढ़ और लखनऊ में स्टेटकॉम का प्रावधान, उत्तरी क्षेत्र में प्रावधान श्रृंखला रिएक्टर और उत्तरी क्षेत्र प्रणाली को मजबूत बनाने की परियोजना शामिल हैं।
बीएसई में शुक्रवार को पावर ग्रिड का शेयर 1.05 रुपये या 0.58% की गिरावट के साथ 180.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर भी 183.50 रुपये और निचला स्तर 120.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2016)
Add comment