
दवा कंपनी ल्युपिन को केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को एकोटियामाइड 100 एमजी टैबलेट के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी भारत में जल्द की इस उत्पाद का प्रमोशन शुरू करेगी। इस दवा का उपयोग फंक्शनल डिस्पेप्सिया के इलाज के लिए किया है। बीएसई में ल्युपिन के शेयर शुक्रवार के 1,577.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को 1,570 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,575 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 1,542.05 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.03 बजे कंपनी के शेयर 29.25 रुपये या 1.85% की गिरावट के साथ 1,548 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment