
आज इन्फोसिस (Infosys) के शेयरों में एक सिंगल ब्लॉक डील हुई।
कारोबार के दौरान एनएसई में कंपनी के करीब 1.5 लाख शेयरों में सिंगल ब्लॉक डील हुई। मगर इसके बावजूद कंपनी के शेयर में गिरावट आयी।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर शुक्रवार के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 1,021.10 रुपये पर ही खुला और 1,009.20 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 3 बजे यह 7.40 रुपये या 0.72% की गिरावट के साथ 1,013.70 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,278.00 रुपये और निचला स्तर 1,009.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment